Site icon Overlook

चौका लगते ही जमीन पे गिर गए ऋषभ पंत ,उनकी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी का ऐसा है रिएक्शन-

आईपीएल 2022 में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 91 रन से हरा दिया। मैच में चेन्नई ने दिल्ली के सामने 209 रन का विशाल लक्ष्य रखादिल्ली की टीम 117 रन पर सिमट गई। दिल्ली ने 36 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे।इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत और मिचेल मार्श ने पारी संभाली। दिल्ली की पारी के पांचवें ओवर में महेश तीक्षणा की चौथी गेंद पर शॉट लगाने के बाद ऋषभ पंत गिर पड़े। गेंद तो बाउंड्री लाइन के पार चली गई,इस मैच को देखने के लिए ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी भी पहुंची थीं। वह भी पंत के शॉट को देखकर मुस्कुराने लगीं।अगली ही गेंद पर पंत ने एक बार फिर चौका लगाया। जब पंत ने ये शॉट लगाया तो सबकी निगाहें ईशा पर जा टिकीं। ईशा भी इस शॉट की तारीफ करती नजर आईं और तालियां बजाती दिखीं।ईशा खुशी से झूम उठींपंत ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिक सके और 11 गेंदों पर 21 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होने के बाद ईशा उदास हो गई थीं

Exit mobile version