Site icon Overlook

चुनाव परिणाम में हेराफेरी करने का आरोप

अकिदत्तपुर पंचायत के वार्ड संख्या 10 की पंच सदस्य प्रत्याशी रूपा देवी ने चुनाव परिणाम में हेराफेरी करने का आरोप लगाते हुए डीएम को आवेदन दिया है। जिसमें लिखा है कि मेरे पक्ष से अरविंद मंडल एवं किरण देवी के पक्ष से शंभु कुमार मंडल के सामने में शनिवार सबौर कृषि विश्वविद्यालय में मतगणना हुई। जिसमें कहा गया कि किरण देवी को 96 एवं रूपा देवी को 156 मत मिला और विजेता के रूप में मेरा (रूपा देवी) नाम की घोषणा भी की गई। किन्तु नेट पर मत परिणाम को उल्टा दिखाया जा रहा है। यानी मुझे 96 और किरण देवी को 156 प्राप्त मत दिख रहा है। वहीं डीएम से शीघ्र इस दिशा में आवश्यक पहल की मांग किया है

Exit mobile version