Site icon Overlook

चलती ट्रैन से गिरी गर्वती महिला,मोके पे महिला और बच्चे दोनों की मौत

दिल्ली हावड़ा रेल रूट पर झींझक रेलवे स्टेशन के पास डाउन की किसी ट्रेन से गिरी गर्भवती का पेट फट गया। जिससे गर्भ में मौजूद करीब सात माह का बच्चा पेट से निकल कर दूर जा गिरा। हादसे में महिला व बच्चे की मौत हो गई। जीआरपी ने शव की पहचान कराने के प्रयास शुरू किए हैं।

दिल्ली हावड़ा रेल रूट पर सोमवार की रात करीब बारह बजे झींझक रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पीडब्ल्यूआई के स्टोर के पास डाउन लाइन से गुजर रही ट्रेन से एक करीब 23 वर्षीय अज्ञात गर्भवती नीचे गिर गई। इससे उसका पेट फटने से गर्भ में पल रहा बच्चा दूर जा गिरा।

हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। स्टोर के चौकीदार अवधेश ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर झींझक पुष्पेंद्र सिंह को दी। स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची जीआरपी ने दोनो शवों को कब्जे में लेकर पहचान कराने के प्रयास किए। झींझक चौकी प्रभारी जीआरपी राकेश पाल ने बताया कि गर्भवती के ट्रेन से गिरने के कारण पेट फटा है।

जिससे गर्भ मेें पल रहा बच्चा निकल आया और उसकी भी मौत हो गई। शव के पास एक छोटा बैग भी मिला है। जिसमें कुछ कपड़े व एक फोटो था। पहचान संबंधी कोई वस्तु न मिलने से महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है। महिला व बच्चे के शव का अलग-अलग पंचायतनामा भरा गया है।

Exit mobile version