
पटना मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान सूबे का मौसम पूरी तरह शुष्क रहा। हालांकि, शनिवार की तुलना में रविवार को सूबे का न्यूनतम तापमान कम होने से लोगों ने सुबह व रात के समय में हल्की ठंड महसूस की।
मौसम विज्ञान केंद्र से प्राप्त संख्यात्मक मॉडल व मौसमीय आंकड़ों के विश्लेषण के अनुसार राजधानी पटना समेत राज्य भर में मंद पछुआ हवाओं का प्रवाह जारी है। इन हवाओं का प्रवाह समुद्र तल की सतह से 1.5 किमी ऊपर तक बना हुआ है। इन हवाओं के प्रभाव के फलस्वरूप राज्य में अगले दो दिनों तक मौसम शुष्क व आसमान मुख्यत: साफ रहेगा। लेकिन इन हवाओं के चलते तीसरे व चौथे दिन 16 व 17 फरवरी को आसमान के मेघाच्छादित होने के आसार हैं।
अगले चार दिनों के बाद यानी 18 फरवरी से आसमान में बादल छाए रहने से रात के तापमान में तीन से चार डिग्री तक बढ़ोतरी का अनुमान है। इससे रात के समय में लोगों को गर्मी महसूस होगी।