Site icon Overlook

चंदौली में 200 करोड़ के सीआरपीएफ भर्ती ग्रुप सेंटर का शिलान्यास करने पहुंचे गृहमंत्री

चंदौली। काफी दिनों बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह अपने गृह जनपद चंदौली को योजनाओं की सौगात देने शनिवार को दोपहर में पहुंचे। इस दौरान सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर का गृह मंत्री राजनाथ सिंह शिलान्यास भी करेंगे जिससे पूर्वांचल के युवाओं की सेना में भागीदारी हो सके। दोपहर में गृहमंत्री राजनाथ सिंह चकिया के सोनहुल गाव में पहुंचे जहां पर 66 हेक्टेयर जमीन किसानों से अधिग्रहीत की गई है।

इसके तहत 105 करोड़ रुपये मुवावजे में 80% भाग किसानों को वितरण कर दिया गया है। ग्रुप सेंटर के निर्माण में 200 करोड़ रुपये की लागत आएगी। जिसमे 35 करोड़ की धनराशि की प्रथम क़िस्त भी जारी हो चुकी है। यहां भर्ती सेंटर, प्रशिक्षण केंद्र और प्रशासनिक भवन के साथ 1500 जवानों के लिए आवास, स्कूल अस्पताल का भी निर्माण कराया जाएगा। इस दौरान गृहमंत्री राजनाथ पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर सरकार की योजनाएं जनता तक पहुंचाने की अपील भी करेंगे। इसके लिए पार्टी स्‍तर पर भी कार्यकताओं की जुटान हुई है।

चंदौली में सोनहुल गांव स्थित सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर का शिलान्यास की तैयारियाें को जिला प्रशासन पूर्व में ही अमलीजामा पहनाने में जुट गया था। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने सुरक्षा के बाबत मातहतों को आवश्यक टिप्स भी दिए। मुख्य विकास अधिकारी डा. एके श्रीवास्तव की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी। गृह मंत्री का पैतृक गांव यहां से चंद किलोमीटर दूर ही है। ऐसी स्थिति में पुलिस जवानों को आचरण सहज रखने की नसीहत दी। कहा उलझने के बजाय लोगों को समझाने का प्रयास करें। यह कार्यक्रम भले ही सीआरपीएफ का है पर ला एंड ऑर्डर व सजग ड्यूटी की जिम्मेदारी हमारी है। माइंड मेकअप कर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए जाने का निर्देश दिया। कहा कि कार्यक्रम स्थल पर पार्टी के झंडे लेकर कोई नहीं पहुंचेगा। चेकिंग पॉइंट पर विशेष निगरानी बरतने की जरूरत है। महिला पुलिस के अलावा सिविल ड्रेस में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाने को निर्देशित किया गया था।

दुल्हन की तरह सजा कार्यक्रम स्थल : केंद्रीय गृह मंत्री के शिलान्यास कार्यक्रम स्थल को दुल्हन की तरह सजाने का कार्य देर रात तक जारी रहा। गार्ड आफ आनर स्थल पर मैटिंग लगाने व फूलों के गमले, सीआरपीएफ के झंडे लगाकर आकर्षण ढंग से सजाया गया।

भाजपा के दिग्गज डटे : कार्यक्रम स्थल पर सांसद छोटे लाल खरवार, विधायक शारदा प्रसाद, सुशील सिंह, जिलाध्यक्ष सर्वेश कुशवाहा, राणा प्रताप सिंह, पूर्व विधायक शिव तपस्या पासवान, क्षत्रबली सिंह, अभिषेक मिश्र, ओमप्रकाश सिंह आदि मौके पर डटे रहे।

सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त : कार्यक्रम स्थल के चहुंओर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। 3 एडिशनल एसपी, 7 पुलिस क्षेत्राधिकारी, 17 थाना प्रभारी , 150 एसआइ, 683 हेड कांस्टेबल, 70 महिला पुलिसकर्मी, दो कंपनी पीएसी के अलावा यातायात पुलिस व सीआरपीएफ के जवान मुस्तैद हैं।

Exit mobile version