Site icon Overlook

घर में सो रहे दंपती पर बदमाशों ने किया फावड़े से हमला, पत्नी की मौत, पति की हालत गंभीर

मृतका की बड़ी पुत्री चंद्रावती के मुताबिक, हमलावरों ने कमरे में सो रहे बच्चों के दरवाजे को बाहर से बंद कर वारदात को अंजाम दिया।

सोनभद्र जिले के बभनी गांव स्थित एक टोले में रविवार रात अज्ञात हमलावरों ने घर में सो रहे दंपती  पर फावड़े से हमला बोला। फावड़े के वार से पत्नी की मौत हो गई वहीं पति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजा। गंभीर रूप से घायल पति को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में भर्ती कराया गया।  जहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल  रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार बभनी सड़क टोला निवासी शिवकुमार (50) अपनी पत्नी हीरामन देवी (45) के साथ कमरे के बाहर सो रहा था। बच्चे कमरे में सो रहे थे। मृतका की बड़ी पुत्री चंद्रावती के मुताबिक, हमलावरों ने कमरे में सो रहे बच्चों के दरवाजे को बाहर से बंद कर वारदात को अंजाम दिया।

चारपाई पर सो रही मां के सिर पर प्रहार किया और  पिता पर भी ताबड़तोड़ वार किए। घटना में हीरामन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि पति शिवकुमार पुत्र मोहर लाल की हालत गंभीर बनी हुई है। चंद्रावती ने बताया कि सोमवार तड़के करीब तीन बजे पिता की आवाज सुनकर उठी तो बाहर से दरवाजा बंद था।

Exit mobile version