Site icon Overlook

ग्रेटर नोएडा : अगवा कर दो लोगों ने महिला से खाली प्लॉट में किया गैंगरेप

ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के आईआईएमटी कॉलेज के पास से एक महिला को अगवा कर उसके साथ गैंगरेप किए जाने का मामला सामने आया है।

पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर उसे मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है। दोनों आरोपी महिला के जानकार बताए जा रहे हैं।

एसपी ग्रामीण विनीत जयसवाल ने बताया कि थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के आईआईएमटी कॉलेज के पास रहने वाली महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मंगलवार रात वह जा रही थी, तभी पंडित व शरद नाम के दो युवकों ने उसे अगवा कर लिया। महिला का आरोप है कि दोनों उसे एक खाली प्लॉट में ले गए तथा उससे गैंगरेप किया।

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, एसपी ने बताया कि महिला ने घटना की रिपोर्ट बुधवार को दर्ज कराई। महिला को डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। दोनों आरोपी फरार हैं, पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

Exit mobile version