Site icon Overlook

ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक कम डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों के लिए जल्द निकलेगी भर्ती

उत्तर प्रदेश में हाल ही में ग्रामीण इलाकों के पंचायत भवनों में पंचायत सहायक कम डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती के लिए 58 हजार पदों पर भर्तियां निकाली गई थीं। इन पदों में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन उनकी दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में प्राप्त  अंकों के आधार पर किया जाना था। इन पदों में केवल संबंधित ग्राम पंचायत का मूलनिवासी ही आवेदन करने के योग्यता रखता था। बता दें कि पंचायत सहायक कम डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की मेरिट सूची 4 से 17 सितंबर तक जारीहोनी थी। ऐसे में आज हम आपको इस भर्ती से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने जा रहे हैं। अगर आपने भी इस भर्ती के लिए आवेदन किया था तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी स्टूडेंट्स को बता दें कि इन दिनों सफलता डॉट कॉम द्वारा अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए फ्री EBooks- Download Now उपलब्ध कराए जा रहे हैं जिन्हें ज्वॉइन कर उम्मीदवार अपने किसी भी एग्जाम का कंप्लीट रिवीजन और पक्की तैयारी कर सकते हैं।

किन उम्मीदवारों का नहीं होगा चयन 

उत्तर प्रदेश में आयोजित की जाने वाली पंचायत सहायक एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों में केवल उन्हीं उम्मीदवारों का चयन होगा जो संबधित ग्राम प्रधान की जाति या कैटेगरी से ताल्लुक रखते होंगे। यानि ग्राम प्रधान का यदि महिला है तो पंचायत सहायक भी महिला अभ्यर्थी को ही नियुक्त किया जाएगा। इसके अलावा यदि ग्राम प्रधान पुरुष है लेकिन अनुसूचित जाति का है तो ऐसे में अनुसूचित जाति के पुरुष अभ्यर्थी को भर्ती में वरीयता दी जाएगी। इसके अलावा अन्य जाति/वर्ग के उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया से बाहर माना जाएगा।

Exit mobile version