Site icon Overlook

गोरखपुर में अब सभी बस चालक को वर्दी पहनना होगा अनिवार्य –

गोरखपुर परिक्षेत्र के रोडवेज बस के सभी चालक व परिचालक वर्दी में नजर आएंगे। उन्हें शर्ट की जेब में नेम प्लेट भी लगाना होगा। परिवहन निगम में वर्दी के लिए कहते में 1800 रुपये भेज दिए है। बिना वर्दी चालक, परिचालक को बस चलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। 10 सितंबर के बाद बस चालक बिना वर्दी के मिलेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। रोडवेज बस चालक को खाकी रंग की वर्दी लेनी है।

Exit mobile version