Site icon Overlook

गैरहाजिर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं की सेवा समाप्त

बहजोई : आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण के दौरान गैरहाजिर चल रहीं आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिकाओं की सेवा समाप्त करने के निर्देश जारी किए गए हैं। डीपीओ ने संबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देश जारी कर दिए हैं।

जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय त्रिपाठी द्वारा जनपद में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम पाठकपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुष्पा देवी, गांव भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनीता, सहायिका सीमा व सुनीता अनाधिकृत रूप से आंगनबाड़ी केंद्र पर अनुपस्थित पाई गयीं। वहीं ईसापुर मूसापुर के निरीक्षण में आंगनबाड़ी सहायिका फहमिदा और गीता अनुपस्थित मिलीं। जो विगत दो वर्ष से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित हैं। वहीं विकास खण्ड गुन्नौर के गांव भकरौली के निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी सहायिका सीमा लम्बे समय से अपने कार्य से अनुपस्थित चल रही हैं। जिस पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने संबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी बहजोई, पवांसा एवं गुन्नौर को निर्देशित करते हुए उक्त सभी की सेवा समाप्त करते हुए कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। वहीं आंगनबाड़ी केंद्र अचलपुर की कार्यकत्री कमलेश कुमारी एवं सहायिका लक्ष्मी से डीएम द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान बच्चों की संख्या कम मिलने तथा दोनों के अनुपस्थित होने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

 

Exit mobile version