Site icon Overlook

गुजरात के गृहराज्यमंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा अस्पताल में भर्ती, गले के कैंसर से हैं पीड़ित

अहमदाबाद। गुजरात के गृहराज्यमंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा को गत रात अहमदाबाद के एक निजी अस्तपाल में भर्ती किया गया है। जहां उनका आपरेशन हुआ है । बताया जा रहा है कि प्रदीप सिंह जाडेजा गले के कैसंर से पीड़ित हैं।

जानकारी के अनुसार गृहराज्यमंत्री को सोमवार की रात शहर के एचसीजी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां डाक्टरों के परीक्षण के बाद उन्हें गले का कैंसर होने की जानकारी मिली। इसके साथ ही चिकित्सकों ने उसके आॅपरेशन की तैयारी की। रातों रात हुए आॅपरेशन के बाद उन्हें  इनसेंटिव केयर यूनिट (आइसीयू) में रखा गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है। उनके बीमार होने की खबर मिलते ही राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी सहित मंत्रिमंडल ने उनके हाल चाल लिए, कई मंत्री व विधायक अस्पताल भी पहुंच रहे हैं।

Exit mobile version