Site icon Overlook

गाजियाबाद : चौकी प्रभारी और साथी पुलिसकर्मियों को शराब पीने से मना करने पर पीटा

शराब पीने से मना करने पर कुछ लोगों ने मंगलवार देर शाम गोविंदपुरम चौकी प्रभारी और उनके साथी पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की। पुलिस ने मौके से मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है।

कविनगर कोतवाली के गोविंदपुरम चौकी प्रभारी नरपाल सिंह ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि वह साथी पुलिसकर्मियों विजय कुमार और भूपेंद्र सिंह के साथ मंगलवार देर शाम गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने प्रीतम फार्म हाउस के पास कुछ युवकों को शराब पीते देखा। उन्होंने आरोपियों को मना किया तो पुलिस से उलझने लगे।

एक आरोपी ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया। विरोध करने पर आरोपियों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की और वर्दी फाड़ दी। चौकी प्रभारी के मुताबिक उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों के सहयोग से एक आरोपी को दबोच लिया। इस आरोपी की पहचान गोविंदपुरम में रहने वाले हरीश बालियान उर्फ आशु के रूप में हुई है।

Exit mobile version