Site icon Overlook

खुलासा: पड़ोसियों को फंसाने के लिए भाजयुमो नेता ने रची थी हमले की साजिश, हादसे में खुद मारा गया

भारतीय जनता युवा मोर्चा नेता प्रत्यूष मणि त्रिपाठी हत्याकांड का खुलासा हो गया है। पुलिस के अनुसार, प्रत्यूष ने अपने पड़ोसियों को फंसाने के लिए खुद पर हमले की साजिश रची थी लेकिन हादसे में उसकी चालाकी भारी पड़ी और उसकी मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार,अमित उवस्थी उर्फ राजा, आशीष अवस्थी , महेंद्र गुप्ता और अनिल राणा समेत पांच दोस्तों ने प्रत्यूष की सहमति से वारदात को अंजाम दिया था। इस हमले में खुद को घायल दिखाकर प्रत्यूष पड़ोसियों को 307 में फंसाना चाहता था और गनर पाना चाहता था।
आपको बता दें कि सोमवार (03 दिसंबर) की देर रात प्रत्यूष मणि पर हमला हुआ था और ट्रॉमा सेंटर में उसकी मौत हो गई थी। पुलिस को प्रत्यूष के इन तीनों दोस्तों पर शुरू से ही शक था। मामले में दो नामजद आरोपियों को अगले दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया था।
दरअसल, पुलिस ने आशीष, अनिल और महेंद्र से घटना के दिन प्रत्यूष मणि और उनकी मुलाकात के बारे में पूछा था जिस पर वो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके थे। जिस पर पुलिस पड़ताल कर रही थी।

Exit mobile version