Site icon Overlook

कोरोना को हराना है टीका जरूर लगवाना है, पहले डोज़ हुई पूरी, दूसरी डोज के तैयारी

गोरखपुर जिले में कोविड टीकाकरण की रफ्तार बढ़ती जा रही है। पर्याप्त मात्रा में मिल रही वैक्सीन का असर ऐसा है कि हर दिन 10 हजार से अधिक लोगों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है। सोमवार को इसके लिए 57 बूथ बनाए गए थे। इन बूथों पर 14754 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया है। इनमें 11605 को पहली और 3149 को दूसरी डोज लगाई गई है।

जानकारी के मुताबिक, आम दिनों की अपेक्षा सोमवार को बूथों पर कम भीड़ रही। शहर के सभी बूथों पर सुबह ही टीका पहुंच गया था। ऐसे में जिला अस्पताल, महिला अस्पताल और संक्रामक रोग में बने बूथों पर थोड़ी कम भीड़ रही। हालांकि इसके बाद भी वैक्सीन लगवाने के लिए लोग सुबह छह बजे ही बूथों पर पहुंच गए थे।

एमआरआई बूथ पर तो विदेश जाने वाले लोगों को कोविड का टीका लगाया जा रहा था। जबकि संक्रामक रोग अस्पताल में बने बूथ पर कोवैक्सीन की डोज लगाई जा रही थी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एनके पांडेय ने बताया कि वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।

दो कोरोना संक्रमित मरीज मिले

शासन की ओर से हर दिन वैक्सीन मिल भी रही है। ऐसे में बूथों की संख्या लगातार बढ़ाई जाएगी। अपील की है कि लोग दूसरा डोज लगवाने के लिए भी बूथों पर पहुंचे। ऐसे लोगों के लिए शनिवार को स्पेशल बूथ भी बनाए जा रहे हैं। बताया कि करीब एक लाख 20 हजार लोग ऐसे हैं, जो दूसरा डोज नहीं लगवा रहे हैं। जबकि इनके दूसरे डोज का समय पूरा हो चुका है।

कोरोना संक्रमण की जांच में सोमवार को दो लोग संक्रमित मिले हैं। दोनों ही ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले हैं। 28 जुलाई के बाद से पोर्टल पर मौत का आंकड़ा विभाग ने अपलोड नहीं किया है। न ही इस तिथि के बाद से किसी संक्रमित की मौत हुई है। इस पर विभाग ने राहत की सांस ली है। सीएमओ डॉ सुधाकर पांडेय ने बताया कि जिले में अब तक 59391 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 58522 ने कोरोना को मात दे दी है। 848 की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस 13 से बढ़कर 15 हो गए हैं।

Exit mobile version