Site icon Overlook

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच तेज रफ्तार से राजस्थान में बढ़ रहा है कोरोना

गुरुवार को राजधानी जयपुर में कोरोना का विस्फोट हो गया। जयपुर में ही कोरोना के 185 नए केस मिले। वहीं प्रदेश भर में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 773 हो गई। शुक्रवार को एक्टिव केसों की संख्या फिर बढ़ सकती है। स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल ने लोगों से नए साल के जश्न में सरकार की नई कोरोना गाइडलाइंस की पालना करने की अपील की है। वहीं सीएम अशोक गहलोत ने लोगों से सरकार का साथ देने की अपील की है। सीएम ने कोरोना की दोनों डोज लेने का भी आह्वान किया है।

 चिकित्सा विभाग के सचिव वैभव गालरिया का कहना है कि कोरोना से बचाव के लिए टीके लगाने का काम लगातार जारी है। दिसंबर महीने में ही 1.24 करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है। उन्होंने बताया कि चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने संपूर्ण राज्य में टीकाकरण अभियान तीव्र गति से चलाने के निर्देश दिए है।

Exit mobile version