Site icon Overlook

कोई नाम वापस नहीं, 11 प्रत्याशियों को मिले चुनाव चिह्न

 

मेरठ- लोकसभा क्षेत्र के चुनाव के लिए मैदान में उतरे 11 प्रत्याशियों में से किसी ने गुरुवार को नाम वापस नहीं लिया। इस तरह चुनाव मैदान में भाजपा, बसपा, कांग्रेस, शिव सेना सहित विभिन्न दलों और निर्दलीय 11 प्रत्याशी मैदान में रह गये। गुरुवार की शाम सभी 11 प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न का आवंटन कर दिया गया।

गुरुवार को सुबह 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक नामांकन वापसी का समय था। सुबह 11 बजे से डीएम कोर्ट स्थित नामांकन कक्ष में नाम वापसी के लिए प्रत्याशियों का इंतजार हो रहा था, लेकिन निर्धारित समय तक किसी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया। उसके बाद शाम में डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल ढींगरा की ओर से सभी 11 प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न का आवंटन कर दिया गया। दलीय प्रत्याशियों को उनके दल के हिसाब से और निर्दलीय प्रत्याशियों को आयोग के निर्देशानुसार चुनाव चिह्न आवंटित कर दिये गये।

ये हैं प्रत्याशी और उनके चुनाव चिह्न

प्रत्याशी दल चुनाव चिह्न

हाजी मो.याकूब बसपा हाथी

राजेन्द्र अग्रवाल भाजपा कमल

हरेन्द्र अग्रवाल कांग्रेस हाथ

अफजाल बहुजन महा पार्टी सीटी

आरती अग्रवाल शिव सेना तीर-कमान

किरण आरसी जाटव कर्तव्य राष्ट्रीय पार्टी माईक

धर्मेन्द्र भारतीय जनता दल एअरकंडीशनर

नासिर अली खां प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) चाबी

राजेश गिरी सर्वोदय भारत पार्टी कैमरा

श्रवण कुमार अग्रवाल निर्दलीय अलमारी

सहंसरपाल सिंह निर्दलीय सेब

Exit mobile version