Site icon Overlook

कोई नहीं जानता हीरो की तरह बीच सड़क पर पिस्टल लहराने लगा युवक कौन है?

ब‍िहार में एक युवक का वीड‍ियो लगातार वायरल हो रहा है। इसकी शुरुआत सहरसा से हुई। देखते ही देखते यह हर जगह इंटरनेट मीडिया के माध्‍यम से पहुंच गया। अब पुल‍िस उस युवक को ढूंढ रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह वीड‍ियो सहरसा से वायरल हुई है। युवक भी यहींं का है। लेकिन अब तक इसका पता नहीं चल रहा है। सहरसा पुल‍िस लगातार इस वीड‍ियो के माध्‍यम से उसे ढूंढने का प्रयास कर रही है।जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह से एक युवक का वीड‍ियो हाथ में पिस्टल लेकर एक्टिंग करते हर जगह देखा जा रहा था।

वीडियो तेजी से इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि युवक खुलेआम पिस्टल लहरा रहा है। युवक को न तो पुलिस प्रशासन का डर है न ही कानून का ख़ौफ। इसी वजह है कि कुर्सी पर बैठे युवक हाथ में पिस्टल लेकर फिल्मी स्टाइल में वीडियो शूट करवा रहा है।  मामले में एसडीपीओ संतोष कुमार ने बताया कि वायरल विडियो की जानकारी मिली है। युवक कहां का रहने वाला है इसका पता लगाया जा रहा है। इस मामले में सदर पुलिस को जांच करने का निर्देश दिया है। इससे पहले भी यहां कई युवकों का वीडियो अवैध हथियार के साथ  वायरल हुआ था। कई की इस मामले में गिरफ्तारी हो चुकी है। इस वीडियो की जांच की जा रही है। पुल‍िस ने बताया कि शीघ्र ही इसका पता चल जाएगा। युवक कौन है और कहां के रहने वाले हैं।

Exit mobile version