Site icon Overlook

केदारनाथ में तीर्थपुरोहितों के आंदोलन को हुए दो माह, आने वाले दिनों में तेज होगा आंदोलन

बता दें कि देवस्थानम बोर्ड भंग करने के लिए केदारनाथ के तीर्थपुरोहित संतोष त्रिवेदी ने खून से लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजा है।

केदारनाथ में देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर तीर्थपुरोहितों के आंदोलन को दो माह हो गए हैं। बीते 12 जून से तीर्थपुरोहित बोर्ड के विरोध में धरना दे रहे हैं। लेकिन अभी तक सरकार ने उनकी सुध नहीं ली है।

गुरुवार को केदार सभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला के नेतृत्व में तीर्थपुरोहितों ने मंदिर परिसर में एकत्रित होकर देवस्थानम बोर्ड के विरोध में जमकर नारेबाजी की। इसके बाद सभी तीर्थपुरोहितों ने मंदिर परिसर पर बैठक धरना दिया। कहना था कि जब तक मांगपूर्ति नहीं होती, वे आंदोलनरत रहेंगे और आने वाले दिनों में आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सारे विवाद का हल होने तक बोर्ड पर लगाई रोक

आचार्य संतोष त्रिवेदी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने देवस्थानम बोर्ड का गठन कर अपनी हठधर्मिता का परिचय दिया है, जिसका खामियाजा उसे भुगतना होगा। उन्होंने बताया कि भाजपा से जुड़े सभी तीर्थपुरोहित चरणबद्ध तरीके से पार्टी की सदस्या व पदों से इस्तीफा दे रहे हैं।

Exit mobile version