Site icon Overlook

केदारनाथ धाम में जमकर हुई बर्फबारी, पूरे जिले में बढ़ी ठिठुरन

केदारनाथ सहित हिमालय की ऊंची पहाड़ियों में बर्फबारी के बाद पूरे जिले में ठंड बढ़ गई है। मुख्यालय सहित सभी स्थानों पर दोपहर बाद आसमान में भी बादल छा गए, जिससे लोगों को ठंड का सामना करना पड़ा। केदारनाथ में दो इंच नई बर्फ जमा हो गई है।

दो दिनों से बदल रहे मौसम के चलते ठंड का असर बढ़ गया है। मंगलवार को केदारनाथ धाम में दोपहर साढ़े 12 बजे से सांय 6 बजे तक हल्की बर्फबारी हुई, जिस कारण यहां ठिठुरन ज्यादा हो गई है। मदमहेश्वर और तुंगनाथ की ऊंची पहाड़ियों में भी हल्का हिमपात हुआ है। केदारनाथ में मौजूद बुड स्टोन के सदस्य देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि साढ़े 12 बजे से सांय 6 बजे तक हल्की बर्फबारी होती रही। इधर मुख्यालय सहित सभी निचले क्षेत्रों में दोपहर बाद आसमान में बादल छा गए जिससे लोगों को ठंड का सामना करना पड़ा।

Exit mobile version