Site icon Overlook

केजरीवाल सरकार देगी इन 13 कोरोना योद्धाओं के परिवार को एक-एक करोड़ की सम्मान राशि!

शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की अध्यक्षता में मंत्री समूह की बैठक हुई, जिसमें सम्मान राशि देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि कोरोना योद्धाओं ने अपनी जान की परवाह किए बिना मानवता और समाज की रक्षा के लिए सर्वोच्च योगदान दिया। दूसरे की जिंदगी बचाने के दौरान स्वयं संक्रमित हुए और उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ी। सरकार इनके जज्बे का सम्मान करती है।

 उपमुख्यमंत्री ने कहा कि डॉक्टर, मेडिकल और सहायक स्टाफ, सफाई कर्मचारियों सहित हजारों कोरोना योद्धाओं ने दिन-रात काम किया। सरकार का उद्देश्य है कि इन परिवारों का आत्मविश्वास बना रहे। इसके लिए ही सम्मान राशि प्रदान करने का फैसला लिया है।

Exit mobile version