
शहर कोतवाली क्षेत्र के बांकनेर गांव में ग्रामीणों के विरोध के चलते अमृत योजना के तहत पेयजल योजना संचालित करने को बिजली विभाग लाइन नहीं डाल पा रहा है। ग्रामीणों के लगातार विरोध पर मामले में जेई ने 32 ग्रामीणों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बिजली विभाग के जेई शैलेंद्र सारस्वत ने बताया है कि अमृत पेयजल योजना के तहत दो पेयजल योजना बांकनेर गांव में हैं। इन्हें संचालित करने को बिजली लाइनें डाली जानी हैं, लेकिन गांव के ग्रामीणों के विरोध के चलते लाइनें नहीं डल पा रही हैं। इस संबंध में जेई उच्चाधिकारियों को अवगत करा चुके हैं। नायब तहसीलदार आदि के समझाने बुझाने के बाद भी ग्रामीण लाइन डालने में बाधा बन रहे हैं। जेई की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने 32 लोगों को नामजद करते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरु कर दी है।