Site icon Overlook

कानपूर मे आर टी ओ ऑफिस मैं प्रशाशन का छापा

कानपूर मे आर टी ओ मे छापा पड़ने पर ऑफिस मे भगदड़ मच गयी। दलाल दिवार कूदकर भागने लगे। अधिकारिओ ने दोनों गेट को पहले से ही बंद करवा दिया था जिससे वह बहार नहीं निकल पाए और पकडे गए. आर टी ओ ऑफिस मैं आने का सही कारन न बताने पर लोगो को पुलिस दफ्तर भेज दिया गया. और बाकिओ से पूछताछ की. ए डी एम् ने निर्देश दिए है की कोई भी फालतू व्यक्ति ऑफिस नहीं आएगा. कुछ समय से जिलाअधिकारी नेहा को शिकायत मिल रही थी। इसी को ध्यान मे रखते हुए उन्होंने जांच करवाई तो ये सब सामने आया.

Exit mobile version