Site icon Overlook

कश्मीर में इन चप्पलों पर मिलेगी सोनू सूद के नाम पर 20 फीसदी छूट! देखिए

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सोनू सूद सड़के के किनारे ठेले पर जूते-चप्पल बेच रहे एक दुकानदार के दुकान को प्रमोट करते देख गये।  इस वीडियो को खुद एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

चप्पलों पर मिलेगी सोनू सूद के नाम पर मिलेगी 20 फीसदी छूट

वीडियो शेयर करते हुए लिखते हैं , ‘हमारा चप्पल शोरूम, मेरे नाम पर 20% की छूट’ । वीडियो में सोनू ने इस सेल्समैन का नाम शमीम खान बताया है। इतना ही वीडियो में सोनू स्टाल पर लगे सभी चप्पलों की तारीफ करते हुए उनके दाम पूछते हैं तो ये जानकर उन्हें आश्चर्य होता है सभी एज ग्रूप के लोगों के लिए इन चप्पलों का दाम केवल 50 रुपये है। वीडियो में सूद ने सलीम से चप्पलों पर अपने नाम पर छूट देने के बारें कहते हैं तो सलीम जवाब में कहता है कि जो आपके नाम पर यहां आएगा उसे हम 20% की छूट देंगे।

जवानों से मिले सोनू सूद

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोनू का यह वीडियो श्रीनगर के बटमालू का है। जहां इन दिनों वह अपनी अकमिंग फिल्म ‘नीति’ की शूटिंग कर रहे हैं। यह फिल्म जम्मू कश्मीर पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म की घोषणा हाल ही में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया है।

इस वीडियो से पहले सोनू सूद कश्मीर में सेना के जवानों के बीच भी पहुंचे और उनका हौसला बढ़ाते हुए देखे गए थे। सोनू ने अपने इंस्टाग्राम एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह जवानों के साथ टाइम स्पेंड करते दिखे थे।

9 अगस्त रिलीज होगा सोनू सूद का ‘साथ क्या निभाओगे’ गाना

सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव हैं। आए दिन वह अपने सोशल अकाउंट से कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं। सोनू का एक गाना  ‘साथ क्या निभाओगे’ (Saath Kya Nibhaoge) 9 अगस्त को रिलीज होने वाला है। इस गाने के वीडियो में सोनू  निधि अग्रवाल के साथ नजर आने वाले हैं। इस सॉन्ग की शूटिंग पंजाब में की गई है। वहीं गाने को टोनी कक्कर ने गाया और फराह खान ने इसका निर्देशन किया है।

Exit mobile version