Site icon Overlook

कब तक कर सकेंगे आवेदन जानिए? छात्रवृत्ति के लिए आखिरी मौका

छात्रवृत्ति के लिए आवेदन नहीं कर सके वह 10 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। शैक्षिक सत्र 2021-22 की दशमोत्तर छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए तीसरी बार आवेदन की तारीख बढ़ाई गई है।

 छात्रवृत्ति के लिए आवेदन न कर पाने वाले छात्र -छात्राएं 17 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी सभी जरूरी कागजातों सहित अपने शिक्षण संस्थान में जमा करनी होगी। इस बीच शिक्षण संस्थान हार्डकापी से ऑनलाइन आवेदन का विवरण का मिलान करेंगे।

सत्यापित कर 24 जनवरी तक अग्रसारित कर देंगे। इसके बाद 10 फरवरी 2022 तक पीएफएमएस से सत्यापित होकर आए डाटा का एनआईसी परीक्षण करेगा । फरवरी माह में ही संदेहास्पद डाटा में आने वाले छात्रों को अपने आवेदन की त्रुटियों को सुधारना होगा। 10 मार्च तक शुद्ध डाटा अधिकारी लॉक कर देंगे।

तीसरे चरण में 25 मार्च तक खातों में जाएगा छात्रवृत्ति का पैसा

तीसरे चरण में आवेदन करने वाले छात्रों को होली बाद छात्रवृत्ति मिलेगी। 25 मार्च से फीस प्रतिपूर्ति व छात्रवृत्ति का पैसा छात्रों के खातों में जाने लगेगा। 

Exit mobile version