Site icon Overlook

कंपनी के 60 लाख रुपये लेकर एकाउंटेंट फरार

अहमदाबाद। शहर के आश्रम रोड स्थित टूव्हीलर एवं अन्य गाड़ियों के जमा हुए 60 लाख रुपये लेकर एकाउंटेंट प्रदीप फरार हो गया। वह ड्राइवर के साथ गाड़ी में सेठ के घर रुपये देने जा रहा था।

शुक्रवार को ब्रिकी से आया हुआ 45 लाख रुपये शनिवार, रविवार होने के कारण बैंक में छुट्टी थी। इसलिए प्रदीप ये रुपये सेठ को उनके घर देने जा रहा था। कंपनी के कर्मचारी पंकज टेलर, प्रदीप महेरिया तथा कंपनी का ड्राइवर जगत भावसार कंपनी की गाड़ी में 45 लाख रुपये लेकर सेठ के घर जा रहे थे। प्रदीप ने परिमल गार्डेन की शाखा से और 15 लाख रुपये लिए। अब उसके पास कुल 60 लाख रुपये थे।

गाड़ी शहर के इस्कॉन आर्केट से गुजर रही थी, तभी प्रदीप जगत भाई से पांच मिनट में आ रहा हूं कह कर गया। उसके बाद आया ही नहीं। जगत भाई प्रदीप के इंतजार में इस्कॉन आर्केड के बाहर खड़े थे। ऑफिस से फोन आया तो प्रदीप के बारे में पूछताछ हुई। प्रदीप को कई बार फोन करने पर भी उसके दोनों मोबाइल बंद थे। पंकज टेलर ने नवरंगपुरा पुलिस थाने में इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई है।

Exit mobile version