Site icon Overlook

ऑनलाइन गेम की लत, राजस्थान में 16 वर्षीय नाबालिग ने 12 साल के चचेरे भाई को मार डाला

मोबाइल पर ऑनलाइन गेम के कई साइड इफेक्ट्स सामने आए हैं। ताजा घटना भी बेहद चौंकाने वाली है। यह घटना है राजस्थान के नागौर जिले की। यहां पर एक 16 वर्षीय किशोर मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलते-खेलते कर्ज में डूब गया। इस कर्ज से छुटकारा पाने के लिए उसने जो रास्ता अख्तियार किया, उसे सुनकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

योजना बनाकर दिया घटना को अंजाम
पुलिस के मुताबिक नागौर जिले के लाडनूं थाना क्षेत्र के धुड़ीला गांव के 16 वर्षीय किशोर को ऑनलाइन गेम खेलने की लत लग गई। यह गेम खेलते-खेलते वह कब कर्ज में डूब गया उसे पता भी नहीं चला। वह कर्ज उतारने का रास्ता तलाश ही रहा था कि उसके दिमाग में एक खतरनाक योजना ने जन्म दिया। इसके तहत उसने अपने चचेरे भाई 12 वर्षीय प्रवीण शर्मा को जान से मार डाला। इसके बाद उसे जमीन के नीचे गाड़ दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी किशोर ने हत्या को अंजाम देने के बाद चचेरे भाई के अपहरण की कहानी गढ़ी। फर्जी आईडी से सिम लेकर असम में रहने वाले अपने चाचा को संदेश भेजा। उसने अपने चाचा से पांच लाख रुपए की फिरौती मांगी। उसकी योजना थी कि इन पैसों से वह उस कर्ज को चुका देगा जो ऑनलाइन गेम खेलने में उसके ऊपर चढ़ गया है। 

मोबाइल के लोकेशन से मिला सुराग
उधर नाबालिग के गायब होने की एफआईआर पर पुलिस सक्रिय हो गई। जांच में पुलिस के शक की सुई आरोपी पर आकर ठहर गई। पुलिस ने उसकी मोबाइल को सर्विलांस पर लगा दिया। पुलिस ने मोबाइल के लोकेशन और फोन कॉल के आधार पर आरोपी तक पहुंची और उसने उसे पकड़ा, जिसके बाद हत्या की गुत्थी का खुलासा हुआ। थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी भाई द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर मृतक चचरे भाई प्रवीण का शव निकाला गया। आरोपी नाबालिग किशोर को हिरासत में लिया गया है।

Exit mobile version