Site icon Overlook

ऑनलाइन गेम की लत, राजस्थान में 16 वर्षीय नाबालिग ने 12 साल के चचेरे भाई को मार डाला

अंत में होगा नार्को एनालिसिसि, एक सप्ताह बाद दोनों लौटेंगे धनबाद

जिला एवं सत्र न्यायाधीश-8 उत्तम आनंद की मौत मामले में ऑटो चालक लखन वर्मा और सहयोगी राहुल वर्मा की सोमवार से वैज्ञानिक जांच शुरू होगी। जांच के पूर्व की सभी औपचारिकता पूरी कर ली गई हैं। सोमवार से ब्रेन मैपिंग सहित अन्य जांच होगी। अंत में दोनों का नार्को एनालिसिस किया जाएगा। माना जा रहा है कि एक सप्ताह से 10 दिनों के अंदर सभी टेस्ट होंगे।

न्यायालय के आदेश पर छह दिसंबर को लखन और राहुल को लेकर पुलिस टीम गुजरात के अहमदाबाद के लिए रवाना हुई थी। आठ दिसंबर को दोनों को मेडिकल जांच के बाद अहमदाबाद साबरमती जेल से गांधीनगर एफएसएल ले जाया गया था। तीन दिनों तक दोनों से सवाल-जवाब का सत्र चला। विशेषज्ञ और सीबीआई अधिकारियों की मौजूदगी में पूछताछ के दौरान दोनों की मनोवैज्ञानिक जांच की गई। मेडिकल जांच में दोनों को ब्रेन मैपिंग और नार्को टेस्ट के लिए फिट पाया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सबसे अंत में दोनों का नार्को एनालिसिस किया जाएगा। न्यायालय के आदेश पर लखन और राहुल की दूसरी बार गांधीनगर एफएसएल में जांच कराई जा रही है। इससे पहले हुई जांच में नार्को एनालिसिस को चकमा देते हुए आरोपी अपने बयान से बार-बार पलट रहे थे। सीबीआई दोनों के खिलाफ हत्या की धारा में आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है।

Exit mobile version