Site icon Overlook

ऑटो ड्राइवर ने अपने प्राण गंवाकर बचाई मां-बेटे की जान, दिल्ली पुलिस ऐसे करेगी सम्मान

ऑटो चालक पवन शाह ने बीते शनिवार को एक महिला और उसके बच्चे को मीठापुर नहर में डूबने से तो बचा लिया, मगर इस दौरान वह पानी के तेज बहाव में बह गया। पुलिस को अभी तक उसका शव नहीं मिला है।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि बीते शनिवार को 30 वर्षीय ऑटो चालक पवन शाह सवारी को छोड़कर घर लौट रहा था। उसने देखा कि मीठापुर नहर पुल से एक महिला ने गोद में लिए अपने बच्चे के साथ नहर में छलांग लगा दी। पवन ने महिला और बच्चे को बचाने के लिए बिना कुछ सोचे समझे पानी में छलांग लगा दी।

राहगीरों ने बचाया : यह देखकर वहां से गुजर रहे तीन लोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर महिला और उसके बच्चे को बचा लिया, लेकिन इसी बीच ऑटो चालक पानी के तेज बहाव में बह गया। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तीनों राहगीरों राजवीर, जमील और संजीव ने घटना के बारे में जैतपुर थाने को सूचित किया।

चार दिन बाद भी सुराग नहीं : मौके पर पहुंची पुलिस ने पवन की तलाशी शुरू की। हालांकि, चार दिन बाद भी उसका शव बरामद नहीं हुआ है। वहीं, अस्पताल में भर्ती महिला और उसके बच्चे की हालत अब स्थिर है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि महिला का उसके पति के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था, जिससे नाराज होकर उसने बच्चे के साथ आत्महत्या की कोशिश की थी।

पुलिस पुरस्कार के लिए संस्तुति करेगी

मामले की जांच कर रहे एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पवन की बहादुरी की प्रशंसा की। उनका कहना था कि पवन के नाम की अनुशंसा जीवन रक्षा बहादुरी पुरस्कार के लिए की जाएगी। इस बारे में आला अधिकारियों को भी जानकारी दी गई है।

Exit mobile version