Site icon Overlook

ऐसा कारनामे करने वाले भारत के पहले क्रिकेटर विराट कोहली ने टेस्ट मैच में पिंक बॉल से दिखाया जलवा..

भारत और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैच  सीरीज का आखिरी मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 12 मार्च को खेला जायेगा। यह मैच दूधिया रोशनी में पिंक बॉल से खेला जाएगा। टीम इंडिया का यह भारत में तीसरा और चौथा डे नाइट मैच है। भारत इससे पहले बांग्लादेश और इंग्लैंड के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट मैच खेल चूका है,पिंक बॉल से भारतीय बल्लेबाजों के रिकॉर्ड की बात करें तो विराट कोहली का  अलग जलवा रहा है। वह भारतीय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली ने अभी तक 3 डे-नाइट टेस्ट में 60.25 की शानदार औसत से 241 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने अपने पहले ही पिंक बॉल से टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शतक ठोका था। उस दौरान कोहली ने 194 गेंदों पर 18 चौकों की मदद से 136 रनों की पारी खेली थी। विराट के बाद पिंक बॉल से टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा स्कोर रोहित शर्मा का है। रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में 96 गेंदों पर  66 रन बनाए थे। आईपीएल में विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं। ऐसे में कोहली से उम्मीद रहेगी कि वह पिंक बॉल टेस्ट में एक बार फिर से  शतक लगाकर फैंस के इंतजार को खत्म करें।

Exit mobile version