Site icon Overlook

ऐशियाई महिला का चयन कुस्ती चैंपियनशिप मे भारतीय

सीनियर ऐशियाई कुश्ती चैंपियनशिप मे पुरुसो ने बाद महिला भी दबदबा रहा. प्रतियोगिता के लिए जितने भी लोगो का चयन किया गया है. उसमे 8 लड़किया और दो लड़के है.जो की सबसे जड़ा संख्या मे हरियाणा की है. भारतीय कुश्ती संघ के सहायक सचिव विनोद तोमर ने बताया कि 19 से 24 अप्रैल तक मंगोलिया के उलानबटोर में होने जा रही सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के लिए महिला वर्ग के लिए ट्रायल लखनऊ के साई सेंटर में हुए। इसमें पहलवानों ने अपने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए भारतीय दल में अपनी जगह बनाई।और अच्छी बात यह है. की प्रतियोगिता मे लड़कीओ ने अपना एक अलग स्थान बनायाऔर चयनित हुई।

Exit mobile version