Site icon Overlook

एसपी ने किया खुलासा, अवैध संबंधों के शक में की थी पति की हत्या, आरोपी पत्नी गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। 

जालौन जिले में अध्यापक पति की हत्या के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा करते हुए एसपी रवि कुमार ने बताया कि महिला को शक था कि उसके पति का किसी दूसरी महिला से अवैध संबंध था। इस कारण ही उसने पति को पहले नशीली दवा देकर बेहोश किया और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

एसपी ने बताया कि महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसने अपना अपराध स्वीकार भी किया है। बता दें कि कानपुर देहात के थाना देवराहट क्षेत्र निवासी गंगा प्रसाद (50) का विवाह कदौरा थाना क्षेत्र के इकौना की कुंती देवी के साथ हुआ था।

औरैया के एक प्राइवेट इंटर कालेज में पढ़ाने वाला गंगा प्रसाद बीती 3 अगस्त को अपनी पत्नी के साथ ससुराल इकौना आया था। जहां पर संदिग्ध हालात में उसकी मौत हो गई थी। गंगा के चचेरे भाई देवी प्रसाद ने हत्या की आशंका जताई थी। पुलिस भी पोस्टमार्टम के आधार पर मामले की जांच कर रही थी।

एसपी ने बताया कि पुलिस को शुरू से ही पत्नी कुंती पर शक था। जब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने पति की हत्या की बात स्वीकार की। आरोपी कुंती के मुताबिक दूसरी महिला के चक्कर में पड़कर पति उसकी उपेक्षा करने लगे थे और उसे घर खर्च तक नहीं देते थे।

जिससे आजिज आकर ही उसने वारदात को अंजाम दिया था। एसपी ने बताया कि पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। परिजनों के मुताबिक कुंती देवी का गंगा के साथ दूसरा विवाह हुआ था। पहले पति को वह छोड़ चुकी थी। शादी के बाद से ही दोनों पति-पत्नी की आपस में नहीं बनती थी।

Exit mobile version