Site icon Overlook

एशिया कप में भारतीय टीम ने अपना दूसरा मैच जीता –

एशिया कप में भारतीय टीम ने अपना दूसरा मैच भी जीत लिया है। टीम इंडिया ने हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ मुकाबले में 40 रन से जीत हासिल की है। टीम इंडिया ने 192 रन बनाये ,इसके जवाब में हांगकांग की टीम ने 152 रन ही बना पाई। सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी खेलीं और अर्धशतक लगये। कोहली ने भी अर्धसतकाई पारी खेली। विराट कोहली सूर्यकुमार यादव की पारी देख दीवाने हो गए और झुककर उन्हें सलाम किआ।

Exit mobile version