Site icon Overlook

एक लाख की इनामी महिला नक्सली समेत 15 ने किया आत्मसमर्पण

बीजापुर। एक लाख की इनामी महिला नक्सली समेत 15 नक्सलियों ने रविवार को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है। 3 पुरुष माओवादियों ने 3 भरमार बंदूक के साथ समर्पण किया है। इनमें एक सीएनएम अध्यक्ष, 5 मिलिशिया सदस्य, 8 डीकेएएमएस अध्यक्ष और एक आरपीसी सदस्य शामिल है। बीजापुर एसपी गोवर्धन ठाकुर और सीआरपीएफ 85 बटालियन सीओ सुधीर कुमार के सामने यह आत्मसमर्पण किया गया है। ये सभी नक्सली नेशनल पार्क क्षेत्र में सक्रिय थे।

Exit mobile version