Site icon Overlook

एक और पाकिस्तानी ड्रोन की भारत में घुसने की कोशिश, BSF ने खदेड़ा

राजस्थान सीमा पर आज एक बार फिर पाकिस्तान की नापाक हरकत सामने आई। एक पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था तभी मौके पर तैनात सीमा सुरक्षा बल जवानों ने उसे मार गिराने की कोशिश की तो वह फिर वापस पाकिस्तान लौट गया।

बीएसएफ ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया कि यह एक दूसरा पाकिस्तानी ड्रोन था जो अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार करने की कोशिश कर रहा था। घटना राज्य के श्रीगंगानगर के हिन्दूमालकोट इलाके की है जहां सुबह करीब 5 बजे एक ड्रोन भारतीय सीमा में घुसता देखा गया। उन्होंने बताया कि जैसे ही ड्रोन को जवारों ने सीमा पार करते देखा वैसे ही उस पर फायर कर उसे मार गिराने की कोशिश की। इससे वह वापस लौटने को मजबूर हो गया।

पश्चिमी सीमा में रहने वाले ग्रामीणों ने भी भारी गोलीबारी सुनी। बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा कि ड्रोन सुरक्षित रूप से पाकिस्तान लौट गया।

Exit mobile version