Site icon Overlook

एंटी करप्शन ब्यूरो ने मारा इनकम टैक्स अधिकारी के घर छापा, बरामद हुई अकूत संपत्ति

राजस्थान के जयपुर में गणतंत्र दिवस के मौके पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने आईआरएस अधिकारी साही राम मीणा के घर पर छापा मारा। ब्यूरो के एसपी ने बताया कि एक टीम को उनके अन्य ठिकानों पर भेजा गया है। जांच जारी है। छापेमारी में बरामद चीजों में  2,26,00,098 रुपये नकद, छह लाख के गहने, पेट्रोल पंप, 25 दुकान, एक फ्लैट और 82 जमीन के पट्टों के कागजात बरामद किये गए हैं।

Exit mobile version