Site icon Overlook

ऋषिकेश की मेयर समेत तीन को भाजपा का कारण बताओ नोटिस, लगा है यह आरोप

देश भाजपा ने ऋषिकेश नगर निगम की मेयर अनिता ममगाईं समेत पार्टी के तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने ये नोटिस भेजे हैं। उन्होंने तीनों नेताओं से एक सप्ताह में जवाब देने को कहा है।

आरोप है कि ऋषिकेश की मेयर अनिता ममगाईं और ऋषिकेश मंडल के अध्यक्ष दिनेश सती ने एक-दूसरे के खिलाफ मीडिया में बयानबाजी की। इससे पार्टी को असहज होना पड़ा। इसी तरह पार्टी ने पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

Exit mobile version