Site icon Overlook

उन्नाव में ट्रक व डंपर की टक्कर में एक की मौत,लखनऊ-कानपुर हाइ वे दस घंटा से जाम

उन्नाव। लखनऊ-कानपुर का व्यस्त हाईवे कल रात से भयंकर जाम से जूझा। कल देर रात लखनऊ से कानपुर की ओर जा रहा डंपर अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी दिशा में जा रहे ट्रक में घुस गया। इनकी टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए।

इसके बाद से दोनों तरफ सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इस भीषण हादसे में राजस्थान के जिला हनुमानगढ़ के थाना गंगागढ़ी के गांव रजपुरिभा निवासी कल्लूराम (23) पुत्र रामस्वरूप की मौत हो गई।

ट्रक का चालक राममिलन (40) पिपरी मोहान बहराइच, खलासी राहुल बेरिया 28 पुत्र स्व. हरिराम निवासी अलीनगर बहराइच घायल हो गए। पुलिस जब तक पहुंचती, हाईवे पर जाम लग गया।

रात से लगा जाम सुबह 10 बजे तक खुल न सका था। हाईवे किनारे के सभी थानों की पुलिस अभी भी जाम खुलवाने के लिए जूझ रही है। टक्कर मारने वाला ट्रक उरई से मौरंग लादकर बहराइच जा रहा था।

 

Exit mobile version