Site icon Overlook

उन्नाव एक्सप्रेसवे पर हुआ एक्सीडेंट पलटा लोडर 

जिला उन्नाव आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर लखनऊ की तरफ जा रहा दूध के पैकेट लदा लोडर चालक को झपकी आने से अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। हादसे में रायबरेली निवासी चालक और उसके बेटे की मौत हो गई।रायबरेली  के थाना लालगंज के गांव चचिहा निवासी रामनारायण (30) अपने पिता रामप्रसाद (60) के साथ लोडर में दूध के पैकेट लादकर लखनऊ जा रहा था। सुबह करीब पांच बजे वह दोनों बेहटामुजावर थाना क्षेत्र में सबलीखेड़ा गांव के पास पहुंचे थे तभी लोडर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया।और यह घटना घटित हुई।

Exit mobile version