Site icon Overlook

उत्तर प्रदेशः 12 साल के बच्चे ने SBI से उड़ाए 3 लाख रुपए

state bank

उत्तर प्रदेश से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक एक 12 साल के बच्चे ने बैंक से 3 लाख रुपये की चोरी की। घटना रामपुर स्थित एसबीआई ब्रांच की बताई जा रही है। बच्चे ने इस चोरी को दिन-दहाड़े अंजाम दिया। बैंक अधिकारियों को पता लगने के बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामला दर्ज करके खोजबीन शुरू कर दी है।

सीसीटीवी से हुआ खुलासा
चोरी होने के बाद बैंक में हड़कंप मच गया। जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो देखा कि, दिन के करीब 12 बजे लाल और काली रंग की कमीज और नीली जीन्स पहने एक बच्चा बैंक के अंदर से हरे रंग का बैग लेकर बाहर आ रहा है। तेजी से बाहर निकलते हुए वह पीछे की तरफ भी देख रहा है।

Exit mobile version