Site icon Overlook

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव: कुमाऊं में बाहर से आने वालों के दर्ज होंगे नाम, यूपी बॉर्डर से सटे चेकपोस्ट पर रखे जाएंगे रजिस्टर

विधानसभा चुनाव के दौरान यूपी बार्डर से कुमाऊं में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति का नाम व पता रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा। चाहे वह किसी भी विभाग का अधिकारी हो या किसी राजनीतिक दल का नेता ही क्यों न हो। डीआईजी कुमाऊं रेंज डॉ. निलेश आनंद भरणे ने इस संबंध में सख्त आदेश जारी करते हुए सभी जिलों की पुलिस को अलर्ट किया है। उन्होंने बॉर्डर पर स्थित सभी चेकपोस्ट पर रजिस्टर रखकर आने वालों की पूरी जानकारी दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। ताकि बाहर से आने वाले सभी लोगों पर निगरानी रखी जा सके। डॉ. भरणे ने बताया कि आगामी चुनाव को लेकर पुलिस टीम पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। बॉर्डरों पर सख्ती की जा रही है। 

इसके अलावा चुनाव में शराब आदि की तस्करी रोकने को भी विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अगर किसी भी बैरियर से अवैध शराब शहर तक पहुंच जाती है और यहां पकड़ी जाती है तो जांच के बाद बैरियर, चौकी व संबंधित थाना प्रभारी पर कार्रवाई की जाएगी। 

ऐप से भी निगरानी

डीआईजी ने बताया कि चुनाव आयोग ने एक सीबीजी ऐप लांच किया है, इसमें कोई भी व्यक्ति चुनाव से संबंधित किसी नियम का उल्लंघन होने पर फोटो, वीडियो या ऑडियो अपलोड कर सकता है। इस पर चुनाव आयोग द्वारा सीधे कार्रवाई की जाएगी। चुनाव में होने वाली गतिविधियों को मद्देनजर थाना-चौकी प्रभारियों को भी एक-एक विशेष रजिस्टर रखने को कहा गया है।

18 को डीजीपी देंगे निर्देश

विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर 18 जनवरी को डीजीपी अशोक कुमार कुमाऊं और गढ़वाल के पुलिस अधिकारियों की बैठक लेंगे। इसके बाद चुनाव में किस तरह कार्य करें इसके लिए दिशा निर्देश देंगे। 12.हरिद्वार में मकर संक्रांति स्नान से पहले हर की

Exit mobile version