Site icon Overlook

उत्तराखंड : बैंक के गार्ड ने कैशियर और चपरासी को गोली मारी, दोनों की मौत

uttrakhand

चंपावत जिले में लोहाघाट के खेतीहान में जिला सहकारी बैंक में तैनान गार्ड ने कैशियर और चपरासी को गोली मारी दी। जिससे दोनों की मौत हो गई। पिथौरागढ जिला सहकारी बैंक शाखा में तैनात गार्ड ने बैंक के कैशियर और चपरासी की गोली मारकर हत्या कर दी है। इस घटना के बाद से ही बैंक परिसर और क्षेत्र में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। घटना के बाद से ही बैंक परिसर में लोगों की भीड़ जुटी हुई है।

पुलिस के मुताबिक खेतीखान में जिला सहकारी बैंक की शाखा में तैनात गार्ड तल्ला मनार निवासी दिनेश बोरा पुत्र गुड्डू ने कैशियर चोमेल बल्सो निवासी ललित बिष्ट (35) पुत्र प्रहलाद सिंह व चपरासी राजेश वर्मा पुत्र इंद्र लाल वर्मा निवासी तल्लीहाट को गोली मार कर हत्या कर दी। घटना के बाद गार्ड मौके से फरार हो गया है। घटना के बाद कैशियर का शव बैंक के अंदर और कर्मचारी का शव बैंक से 100 मीटर दूरी पर पड़ा हुआ था। घटना से खेतीखान क्षेत्र में दहशत का माहौल है। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लगी हुई है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। घटना में मारे गए लोगों के परिजनों ने गार्ड की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रही है। मौके पर एसडीएम पाटी निर्मला बिष्ट व विधायक पूरन फर्त्याल, एसपी धीरेन्द्र गुंज्याल पहुंच गए हैं।

Exit mobile version