Site icon Overlook

उत्तराखंड चुनाव परिणामों में बीजेपी, कांग्रेस सहित चेहरों की हार…

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 में मतदाताओं ने बीजेपी, कांग्रेस, आप पार्टी सहित मुख्यमंत्री पद के चेहरों को नकार दिया है। हैरान करने वाली बात यह है कि तीनों नेताओं को हार का सामना करना पड़ा। तथा खटीमा विधानसभा सीट से सीएम पुष्कर सिंह धामी को भी हार मिली। कांग्रेस प्रत्याशी भुवन चंद्र कापड़ी ने 2017 विधानसभा चुनाव में अपनी हार का बदला 2022 के विधानसभा चुनाव में लिया है। ऐसे में  उत्तराखंड की कमान अब किसे सौंपी जाएगी, इस पर भाजपा को हाईकमान मंथन करना पड़ेगा। उधर, पूर्व सीएम हरीश रावत की भी हार हुई है। कांग्रेस ने उन्हें रामनगर विधानसभा सीट से हटाकर लालकुआं विधानसभा सीट में प्रत्याशी बनाया गया था। लेकिन हरीश रावत इस बार के चुनाव में अपनी जीत हासिल नहीं कर पाए हैं। और उन्हें भाजपा के प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट ने करारी हार दी है। वहीं  दूसरी ओर, गंगोत्री विधानसभा सीट से आप के सीएम कर्नल अजय कोठियाल भी चुनाव में जीत हासिल नहीं कर पाए। तथा इस सीट पर भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों के बीच ही कढ़ी टक्कर देखने को मिली।

Exit mobile version