Site icon Overlook

उत्तराखंड का बदला मौसम, 4 से 6 जनवरी तक हो सकती है बारिश और बर्फबारी?

मौसम विभाग ने चार जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश, बर्फबारी का अनुमान लगाया है। पांच और छह जनवरी को भी प्रदेश में बारिश, बर्फबारी होगी। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा, मगर आसमान में बादलों की हलचल शुरू हो जाएगी।

चार जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिलों में 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी हो सकती है। पांच और छह जनवरी को भी 2500 मीटर से ऊंचे स्थानों में बारिश, बर्फबारी का अनुमान है।

 मौसम विभाग के अनुसार देहरादून में पांच जनवरी से धूल भरी आंधी, बारिश की संभावना है। तीन-चार जनवरी को आसमान में बादलों की आंशिक मौजूदगी रहेगी और धूप की गर्माहट कम रहेगी। सुबह-शाम ठंड और धुंध रहेगी। पांच जनवरी से बारिश की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है। सोमवार को दून में अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक था।

Exit mobile version