Site icon Overlook

इस तरीके से अपनी माँ की पुरानी साडी को दे नया लुक ,खुद को दे स्टैलिएश लुक

इस साल मदर्स डे 8 अप्रैल को मनाया जा रहा है। मदर्स डे हर मां और बच्चों के लिए खास दिन होता है। ये दिन हमारी माँ और बच्चो के लिए बहुत खास होता है , हमारी माँ तो रोजाना अपना प्यार दिखा देती है। लेकिन बचे भागदौड़ में अपना प्यार जाताना भूल जाते है। ये दिन बच्चो के लिए होता अपनी माँ के लिए प्यार जताने के लिए वह रोज मां के प्यार के बदले उन से अपने दिल की बात नहीं कह पाते। ऐसे में मदर्स डे के दिन मां को स्पेशल फील कराते हैं। ऐसे में इस मदर्स डे मां को सरप्राइज देना चाहते हैं तो उनकी छवि को अपनाएं। मां के पास कई सारी साड़ियां होती हैं। कई साड़ी तो पुरानी हो जाने के कारण मां पहनती भी नहीं , बेटे हों या बेटियां, मां की इन पुरानी साड़ियों से खुद को स्टाइलिश लुक देकर मदर्स डे पर उन्हे सरप्राइज कर सकती हैं।और आप माँ की साडी से बहुत कुछ डिज़ाइनर बनवा सकते है जैसे की सूट , लहंगा ,प्लाज़ो, कुर्ती जिससे आप नया लुक खुद को दे सकते है।

Exit mobile version