Site icon Overlook

इलेक्शन से पूर्व वोट के लिए यात्रा और सम्मेलनों के जरिए जातियों को अपने तरफ जुटी समाजवादी पार्टी

सपा से जुड़े विभिन्न दल और प्रकोष्ठ यात्रा व सम्मेलन के जरिये जातीय गोलबंदी में जुटे हैं। पूर्वांचल में चौहान वोट बैंक के लिए जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट), मौर्य-कुशवाहा को लेकर महान दल, ब्राह्मण के लिए सपा का प्रबुद्ध प्रकोष्ठ मैदान में है। वहीं, शिक्षक व महिला सभा भी सम्मेलन शुरू करने जा रही है।

समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की यात्रा के बाद पार्टी के सहयोगी दल भी यात्रा पर निकल रहे हैं। इसमें कोरोना काल की अव्यवस्था से लेकर महंगाई व किसानों के मुद्दे को उठाया जा रहा है, लेकिन असली मकसद सियासी नजरिये से जातीय गोलबंदी की है। पूर्वांचल के 10 से ज्यादा विधानसभा क्षेत्र में चौहान बिरादरी (नोनिया) निर्णायक भूमिका में है। इन्हें गोलबंद करने के लिए जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. संजय सिंह चौहान भाजपा हटाओ, प्रदेश बचाओ जनवादी जनक्रांति यात्रा निकाल रहे हैं। बलिया से 16 अगस्त को शुरू हुई यह यात्रा 31 अगस्त को अयोध्या में समाप्त हो रही है। 

केमिस्ट्री से पीएचडी करने के बाद 2007 में डॉ. संजय सिंह चौहान जातीय अस्मिता को मुद्दा बनाकर ही सियासी डगर पर निकले हैं। उनका दावा है कि मऊ जिले की सभी विधानसभा क्षेत्र में उनकी जाति के 50 हजार अधिक वोटर हैं। जबकि गाजीपुर के जखनियां में करीब 70 हजार वोटर हैं। इसी तरह बलिया, देवरिया, कुशीनगर, आजमगढ़, महराजगंज, चंदौली व बहराइच में भी बड़ी संख्या में उनकी बिरादरी है। पूरे प्रदेश में नोनिया आबादी 1.26 फीसदी है।

पूरब से पश्चिम तक मौर्य वोट बैंक

इसी तरह महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य बरेली से 17 अगस्त को शुरू हुई जनाक्रोश रैली का समापन 27 को इटावा में करेंगे। दूसरे चरण में वह पूर्वांचल में यात्रा पर निकलेंगे। जौनपुर से सियासी कॅरिअर शुरू करने वाले केशव मौर्य, शाक्य व  कुशवाहा बिरादरी को लामबंद कर रहे हैं। प्रदेश में इनकी हिस्सेदारी करीब 4.50 फीसदी है। वाराणसी, मिर्जापुर, जौनपुर, इलाहाबाद, इटावा, मैनपुरी व फैजाबाद सहित अन्य जिलों में इनकी संख्या काफी है। हालांकि इस बिरादरी के ज्यादातर बड़े नेता भाजपा के साथ हैं। ऐसे में सपा महान दल के जरिये इनको अपने पाले में करने की रणनीति अपना रही है।

प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के साथ शिक्षक सभा भी मैदान में

सपा का प्रबुद्ध प्रकोष्ठ भगवान परशुराम के जरिये ब्राह्मण को साधने में लगा है। पहले चरण में बलिया सहित पांच जिलों में प्रबुद्ध सम्मेलन हो चुके हैं। दूसरे चरण में 25 अगस्त से करीब 10 जिलों में सम्मेलन होगा। इसी तरह शिक्षक सभा पांच सितंबर से मंडलवार सम्मेलन शुरू करेगी। महिला सभा ने भी जिलेवार महिलाओं को गोलबंद करना शुरू कर दिया है। इसकी शुरूआत अवध क्षेत्र से हो रही है।

Exit mobile version