Site icon Overlook

इन रास्तों से निकलेंगे कल्पवासी: माघी पूर्णिमा स्नान पर आज रात से प्रयागराज में डायवर्ट रहेगा रूट!

डायवर्जन 15 फरवरी की रात नौ बजे से 17 फरवरी तक प्रभावी रहेगा। जनपद के अंदर नो एंट्री प्वाइंट पर 15 फरवरी की रात से 17 फरवरी तक प्रवेश नहीं मिलेगा। इस दौरान पास वाले वाहनों को भी प्रवेश नहीं मिलेगा। माघ मेला के अंदर भी सरकारी वाहनों को छोड़कर किसी अन्य वाहनों का प्रवेश नहीं होगा। स्नान पर्व के दिन अक्षयवट दर्शन के लिए बंद रहेगा। माघ मेला में श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग का इंतजाम किया गया है।

जौनपुर से प्रयागराज जाने वाली गाड़ियों को सोरांव बाईपास से डायवर्ट किया जाएगा। प्रतापगढ़ मार्ग से आने वाले कॉमर्शियल वाहनों और लखनऊ से आने वाले कॉमर्शियल वाहनों को नवाबगंज बाईपास से प्रतिबंधित किया जाएगा।

इन रास्तों से निकलेंगे कल्पवासी

कानपुर, लखनऊ, प्रतापगढ़ और रीवा की तरफ जाने वाले कल्पवासी पांटून पुल नंबर चार से गंगा भवन तिराहा से दारागंज होते हुए मेला क्षेत्र से वापस जाएंगे।

वाराणसी, जौनपुर की तरफ जाने वाले कल्पवासी अपनी गाड़ियों के साथ काली सड़क से टीकरमाफी होते हुए मेला क्षेत्र से निकलेंगे।

Exit mobile version