Site icon Overlook

इंटर बोर्ड परीक्षा में फेल होने पर छात्रा ने ट्रेन से कटकर दी जान

सामलौंग की नया टोली निवासी खुशबू ने इंटर कॉमर्स में कम नंबर आने पर ट्रेन से कटकर बुधवार की सुबह आत्महत्या कर ली। खुशबू का शव चुटिया केतारीबगान रेलवे फाटक के पास पड़ा था। सूचना मिलने के बाद चुटिया पुलिस मौके पर पहुंची। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।

जानकारी के अनुसार दामोदर साहू की बेटी खुशबू कुमारी रांची वीमेंस कॉलेज में इंटर कामर्स की छात्रा थी। मंगलवार शाम जैक का रिजल्ट प्रकाशित हुआ था। वह अकाउंट्स में दो नंबर से फेल हो गई थी। फेल होने के बाद वह काफी उदास हो गई थी। पिता दामोदर साहू ने बताया कि वह रोने लगी थी। इस पर दुबारा परीक्षा देने की बात कहकर उनलोगों ने उसे समझाया-बुझाया।

सुबह लगभग पांच बजे वह उठी और अपनी मां से मार्निंग वाक पर जाने की बात कहकर घूमने निकल गई। लगभग साढ़े पांच बजे दामोदर साहू बेटी को देखने बाहर निकले तो लोगों ने बताया कि एक लड़की ट्रेन से कट गई है। वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि मृत बच्ची खुशबू ही थी। परिजनों के अनुसार खुशबू अपने पांच भाई-बहनों में चौथे स्थान पर थी। उसके पिता दामोदर खेतीबाड़ी करते हैं। इधर, पिता के बयान पर पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर लिया है। बुधवार की दोपहर खुशबू का अंतिम संस्कार नामकुम चुटिया घाट पर कर दिया गया। ट्रेन से कट कर छात्रा का शरीर के दो टुकड़े हो गया था। शव देखने के बाद परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे।

परीक्षा में कम नंबर आने की वजह से हुई आत्महत्या की घटना

Exit mobile version