Site icon Overlook

आलिया ने अपने ड्राइवर- नौकर को गिफ्ट किया घर, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने ड्राइवर और घरेलू हेल्पर को 50-50 लाख रुपये दिए हैं। उन्होंने यह पैसे इस उम्मीद में दिए हैं कि वह इससे अपने लिए नया घर खरीदेंगे।

स्पॉटब्वॉय डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक आलिया ने अपने बर्थडे पर सुनील और अमोल को ये महंगा तोहफा दिया। ये दोनों तब से उनके साथ हैं जब आलिया ने अपना करियर साल 2012 में शुरू किया था। आलिया इन दोनों शख्स को अपने परिवार की तरह मानती हैं इसलिए आलिया ने उन दोनों को 50 लाख रुपए दिए हैं। खबरों की मानें तो सुनील और अमोल ने जुहू और खार इलाके में अपना 1 बीएचके घर बुक कर लिया है।

आलिया की नई फिल्म कलंक आने वाली है। फिल्म ‘कलंक’ का पहला गाना ‘घर मोरे परदेसिया’ रिलीज हो गया है। श्रेया घोषाल और वैशाली महाड़े की आवाज में गाए गए इस गाने में म्यूजिक प्रीतम ने दिया है। गाने में माधुरी दीक्षित, आलिया भट्ट और वरुण धवन हैं। आलिया ने इस गाने में जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है। गाने के बीच में आपको माधुरी और आलिया के बीच जुगलबंदी भी देखने को मिलेगी। गाने को कोरियोग्राफ रेमो डिसूजा ने की है।

बता दें कि इस फिल्म में माधुरी, आलिया और वरुण के साथ आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त लीड रोल में हैं। इस फिल्म के जरिए आलिया और वरुण चौधी बार साथ दिखेंगे। इससे पहले दोनों स्टूडेंट ऑफ द ईयर, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया, बद्रीनाथ की दुल्हनिया फिल्म में काम कर चुके हैं।

Exit mobile version