Site icon Overlook

आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी के छात्र रिजल्ट से हैं असंतुष्ट, स्टूडेंट्स ने बंद की ओपीडी

बिहार की राजधानी पटना में स्थित आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी (एकेयू) के एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों ने सभी ओपीडी को बंद करवा दिया है। छात्र यूनिवर्सिटी की ओर से जारी रिजल्ट को लेकर असंतुष्ट हैं। रिजल्ट में 35 से 40 प्रतिशत छात्रों को फेल कर दिया गया है। पीएमसीएच में 180 में से 25 छात्र फेल हो गए हैं। इसी तरह से सभी जगह का रिजल्ट दिया है।

आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी की ओर से एमबीबीएस फर्स्ट ईयर का रिजल्ट 30 अगस्त को जारी किया गया था। रिजल्ट में कई स्तरों पर गलती पाई गई है। छात्रों का आरोप है कि ऑब्जेक्टिव वाले प्रश्न को सही करने के बावजूद उसमें जीरो दिया गया है। इसी तरह दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों को ठीक करने के बाद भी मार्क्स नहीं दिए गए हैं।

रिजल्ट की वजह से छात्रों में काफी आक्रोश है। कई ऐसे छात्र हैं जिन्हें 1 नंबर से फेल कर दिया गया है। छात्रों ने पहले ओपीडी को बंद करवा दिया। अब प्राचार्य कक्ष के सामने आकर इकट्ठा होकर प्रदर्शन कर रहे हैं। सभी छात्रों के हाथों में पोस्टर हैं। उनकी मांग है कि उन्हें इस तरह के दोषपूर्ण परिणाम न दिए जाएं।

Exit mobile version