Site icon Overlook

आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने लगाई फांसी, फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी

वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र के भारद्वाजी टोला में रहने वाले अतुल साहू(33) ने शनिवार की सुबह आर्थिक तंगी से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने पुलिस को सूचित किया।

मौके पर पहुंची आदमपुर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल के बाद अतुल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

भारद्वाजी टोला निवासी स्व. राम जी साहू के तीन पुत्र एक पुत्री में अतुल सबसे छोटा था और उसकी शादी नहीं हुई थी। परिजनों ने बताया कि अतुल बड़े भाई के साथ रामकटोरा स्थित बाइक पार्ट्स की दुकान पर बैठता था। शुक्रवार की रात अतुल घर वालों के साथ खाना खाने के बाद अपने कमरे में चला गया था।

Exit mobile version